जागता झारखंड संवाददाता सैयद रियाज अहमद भागलपुर बिहार
टीएनबी कॉलेज के प्रधानाचर्य डॉ दीपू महतो, प्रधान संपादक पूर्व कुलपति डॉ फारूक अली जेपीयू छपरा, डॉ अरविंद कुमार विभागाध्यक्ष जीव विज्ञान विभागअध्यक्ष, एवं लाइफ साइंस विभाग टीएनबी कॉलेज, डॉ शेफाली विभागाध्यक्ष स्नातकोत्तर गृह विज्ञान विभाग तिलकामांझी विश्वविद्यालय, भागलपुर डॉ आलोका कुमारी कार्यकारी संपादक मारवाड़ी कॉलेज वनस्पति विज्ञान विभाग, भूपेंद्र कुमार सिंह शाखा प्रबंधक इंडियन बैंक टीएनबी कॉलेज शाखा, ओम प्रकाश झा जंतु विज्ञान विभाग, मोहम्मद मुख्तार शोधार्थी, मो दानिश छात्र एम सी ए , समेत कई सदस्य मौजूद थे सबों ने एक स्वर से संख्या के लगातार 13 वर्षों तक प्रकाशन के लिए प्रकाशक मंडल को धन्यवाद दिया अधिकारी समाज में पहुँचने के लिए शोध पत्रिकाएं बहुत महत्वपूर्ण जरिया है। टीएनबी कॉलेज के जीव विज्ञान विभाग में इसकी स्थापना हुई थी और इसका प्रकाशन सफाली समग्र विकास संस्थान इसको कर रही है। अगला अंक जो जुलाई से दिसंबर तक 2025 तक प्रकाशित होना है, के लिए गुणवत्तापूर्ण शोध पत्र आमंत्रित किया जाते हैं शोध पत्र पत्रिका के फॉर्मेट के आधार पर संपादक एवं कार्यकारी संपादक के मेल पर भेजा जा सकता है। सहयोग की अपेक्षा की जाती है ।
एक टिप्पणी भेजें